Greater Noida News : शहर के सेक्टर बीटा-2 का जल संकट दूर हो गया है तो अब सेक्टर ओमीक्रॉन-3 पर आफत आ गई है। सेक्टर बीटा-2 में 4 दिनों से बेहद गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा था। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई थी। बुरे हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 3 दिनों से लोग नहाए तक नहीं थे। घरों में खाना नहीं बन रहा था। कपड़े नहीं धुल पा रहे थे। अब सोमवार की सुबह से सेक्टर ओमीक्रॉन-3 में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। दरअसल, यहां पानी आपूर्ति की लाइन फट गई है। जिससे लाखों लीटर पानी दिनभर बर्बाद होता रहा। दूसरी ओर घरों में पानी की सप्लाई बाधित है।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा-2 में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। सेक्टर के ब्लॉक एफ, आई और जे में कई दिनों से बेहद गंदा पानी पहुंच रहा था। अब सोमवार की सुबह से साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है। दूसरी ओर सेक्टर ओमीक्रॉन-3 पर आफत आ गई है। इस सेक्टर में पानी की आपूर्ति करने वाली लाइन फट गई है। जिससे लाखों लीटर पानी सोमवार को दिनभर बर्बाद होता रहा। सेक्टर के सैकड़ों घरों में पानी की सप्लाई बाधित है। लोग परेशान हैं।