Greater Noida Desk : यह पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर है। पिछले करीब 30 मिनट से पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के सभी सेवा बंद हो गई है। पिछले करीब 30 मिनट से पूरी दुनिया में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन है। जिसकी वजह से पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं। इस समय ट्विटर पर इसका ट्रेंड चल रहा है।
करोड़ों लोगों को हो रही दिक्कतें
करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहा मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया। भारत में इस वक्त लोग इसके जरिए मैसेज भेजने या फिर उसे पाने में असमर्थ है। व्हाट्सएप के काम नहीं करने की वजह से न लोग ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है। डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों लोगों के लिए इस वक्त काम नहीं कर पा रहा है। इस मैप के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ प्रभावित है। हालांकि इससे हर जगह लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं।