Tricity Today | पति ने गोद में लेकर एम्बुलेंस में लिटाया
Greater Noida News : दादरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऐसी मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही और विफलता नजर आ रही है। जहां एक पति अपनी गर्भवती पत्नी को गोद में उठाकर एंबुलेंस में लिटा रहा है। इस बारे में हमने दादरी के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से बात की तो बताया कि हमारे यहां स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन यह वीडियो करीब 4-5 दिन पुरानी है। उस समय कौन-सा स्टाफ मौजूद था। हम इस पर जांच कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
लाचार पति का वीडियो वायरल
दरअसल, यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता इस वीडिया में आप देख सकते हैं कि एक लाचार पति अपनी गर्भवती पत्नी के लिए एम्बुलेन्स तक पंहुचाने के लिए जब स्टेचर या व्हीलचेयर नहीं मिली तो उसने मजबूरी बस पत्नी को गोद मे उठा लिया और एम्बुलेंस में ले जाकर लिटाया।
महिला को स्ट्रैचर और व्हीलचेयर नहीं मिली
यह महिला दादरी कस्बे की निवासी बताई जा रही है। गर्भवती होने के चलते उसे लेवरपेन हुआ तो पति ने महिला को दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब रेफर किया तो डॉक्टर या वहां के किसी स्टाफ ने इस गर्भवती महिला को स्ट्रैचर या व्हीलचेयर मुहैया कराना उचित नहीं समझा। जिसके बाद उसके पति ने उसे गोंद में ही उठा लिया और एम्बुलेन्स में ले जाकर लिटाया।
अफसर बयान देने से बच रहे
दादरी के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित से जब हमारी टीम ने इस बारे में बात की तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए बताया कि हमारे पास स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उस समय कौन-सा स्टाफ मौजूद था, इस मामले में जांच की जा रही है। हमारी टीम इस बारे में सीएमओ से बात की तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है, लेकिन अफसर इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं।