40 करोड़ का मिलेगा इन्वेस्टमेंट, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Medical Devices Park Scheme 2023 : 40 करोड़ का मिलेगा इन्वेस्टमेंट, रोजगार के खुलेंगे अवसर

40 करोड़ का मिलेगा इन्वेस्टमेंट, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Tricity Today | यमुना अथॉरिटी | File Photo

Greater Noida : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023 के अंतर्गत कुल 49 भूखंडों को लेकर प्राप्त 22 आवेदनों में से टारगेट सेगमेंट की शर्तों को पूरा करने वाली आठ कंपनियों के मध्य आवंटन के लिए ड्रॉ किया गया। यह ड्रॉ 4000 वर्गमीटर से कम अकार के भूखंडों का था। ड्रॉ में 2100 वर्ग मीटर के 7 औक 1000 वर्ग मीटर के एक भूखंड को सम्मिलित किया गया।

दो दिन में भेजे जाएंगे आवंटन पत्र
ड्रॉ प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाली कंपनियां यथा welldon बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सनमैक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, जीआर बाईंओर सर्जिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट सरजीमेड लिमिटेड,  यशिका इनफोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, ऐक्यूर मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड तथा मेडीट्रिक्स व डायसीज़ डाइग्नोस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भूखंडों का आवंटन किया गया।  बुधावार को इस ड्रॉ से प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर में 486 नए रोजगारों का सृजन तथा करीब 40 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त होगा। सफल आवंटियों को आवंटन पत्र 02 दिन में प्रेषित कर दिये जाएंगे। वहीं 4000 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों का आवंटन प्रेजेंटेशन/साक्षात्कार के माध्यम से बाद में किया जाएगा।

प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेज पार्क योजना के तहत अभी तक कुल 70 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। साईट पर प्राधिकरण द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी बिल्डिंग का निर्माण कार्य गतिमान है। ड्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समिति में शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, बिशम्बर बाबू महा प्रबंधक वित्त, राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक प्रोजेक्ट, स्मिता सिंह एजीएम आदि सहित उद्योग विभाग, विधि विभाग, ईएंडवाई कंसलटेंट के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.