पत्नी की जान का दुश्मन बना पति, ससुर ने करवाया मुकदमा दर्ज

Ghaziabad : पत्नी की जान का दुश्मन बना पति, ससुर ने करवाया मुकदमा दर्ज

पत्नी की जान का दुश्मन बना पति, ससुर ने करवाया मुकदमा दर्ज

Google Image | Symbolic Photo

Ghaziabad : विजयनगर थाना क्षेत्र के सेन विहार में एक पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित बाइक से भाग गया। महिला के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

बिहारीपुरा के वीरपाल का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी अंजली की शादी वर्ष 2020 में सेन विहार के विकास के साथ की थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष लगातार उत्पीडऩ कर रहा था और जान से मारने की कोशिश की है। पूर्व में इस मामले में विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन हैं। तब से अंजली मायके में रह रही थी। 

आरोप है कि 19 सितंबर 2022 को विकास उनके यहां आया और माफी मांगकर समझौता कर अंजली को अपने साथ ससुराल ले गया। आरोप है कि वहां न तो बेटी को सही प्रकार से खाना मिला मिला और पति ने बेटी की पिटाई कर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। पड़ोसियों के एकत्र होने पर उनकी बेटी की जान बच सकी। विजयनगर थाना प्रभारी अनिता चौहान का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.