जिला कारागार में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, महिला को बांटी आयरन और केल्सियम की टेबलेट

Greater Noida : जिला कारागार में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, महिला को बांटी आयरन और केल्सियम की टेबलेट

जिला कारागार में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, महिला को बांटी आयरन और केल्सियम की टेबलेट

Tricity Today | जांच करती महिलाएं

Greater Noida : जिला कारागार गौतमबुधनगर में रविवार को महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल (स्वर्ण नगरी ) के संयुक्त तत्वावधान  में किया गया। रोटरी क्लब समय समय पर जिला कारागार में कैम्प का आयोजन करता रहता है। 

84 बन्दी महिलाओं ने स्वास्थ की जाँच कराई
डा रिचा त्यागी ने बताया की कैम्प में लगभग 84 बन्दी महिलाओं ने स्वास्थ की जाँच कराई। जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जाँच की गई। जाँच शिविर में बन्दी महिलाओं को आयरन, केल्सियम, विटामिन डी 3 की टेबलेट और सेनेटरी नेपकिन आदि भी वितरित कि गई।

यह लोग रहे उपस्थित 
कैम्प में क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुकुल गोयल, ड़ा कमल त्यागी, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल, आदि सदस्य उपस्थित रहे। जिला कारागार से अरुण प्रताप सिंह (जेल अधीक्षक ), जे पी तिवारी (जेलर), मनोरमा कुमारी (डिप्टी जेलर ) और अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.