Greater Noida News : पड़ोसी राज्य हरियाणा महिला कुश्ती में काफी आगे है, लेकिन उत्तर प्रदेश की महिलाओं को कुश्ती करने और दंगल में उतरने के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते। पर अब वक्त के साथ प्रदेश और जिले में भी महिला कुश्ती को लेकर जागरूकता आई है। इसी के चलते जेवर में होने वाले दंगल में पहली बार महिला कुश्ती को शामिल करने का बड़ा फैसला किया गया है। इसमें हरियाणा के अलावा दिल्ली एनसीआर की महिला पहलवानों को निमंत्रण भेजा गया है।
हरियाणा, एनसीआर की पहलवान भिड़ेंगी
उम्मीद है कि कुश्ती को बढ़ावा मिलने से प्रदेश में भी विनेश फोगाट और दंगल फिल्म से मशहूर हुई गीता-बबीता जैसी कई पहलवान निकल सकेंगी। इनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और अंतिम पंघाल जैसी पहलवानों ने भी कुश्ती के दम हरियाणा का नाम चमकाया। इसी से प्रेरित होकर जेवर में 164 साल से लगातार होने वाले विशाल बलदेव छठ मेले में पहली बार महिला कुश्ती दंगल कराने का फैसला लिया गया है। आयोजन समिति ने इसमें शामिल होने के लिए हरियाणा के अलावा दिल्ली-एनसीआर और स्थानीय महिला पहलवानों को निमंत्रण भेजे हैं। आयोजकों मानना है कि इस पहल से स्थानीय स्तर की महिला पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
महिला कबड्डी से खेल आयोजन शुरू
जेवर के प्राचीन दाऊजी मंदिर पर 9 से 17 सितंबर तक 164वें विशाल बलदेव छठ मेला होगा। मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ मंदिर पर ध्वजारोहण से होगा। पहले ही दिन यानी 9 सितंबर को महिला कबड्डी से मेले में खेल आयोजन शुरू हांगे। अगले दिन महिला कबड्डी का फाइनल होगा। 11 सितंबर को दिनभर महिला कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा।
सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे
12 से 14 सितंबर तक पुरुष कबड्डी होगी। आयोजन में जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 16 सितंबर को विशाल कुश्ती दंगल होगा, जिसमें विजेता को एक लाख नकद इनाम मिलेगा। स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। मेले का समापन 17 सितंबर को होगा।