Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण मल्टीपोल लैंडिंग स्कीम लेकर आया है। इससे अब 70 प्रतिशत जमीन पर इंडस्ट्री लगेंगी। इसके अलावा 30 प्रतिशत जमीन पर कमर्शियल गतिविधियां, घर, फ्लैट्स, हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, कॉलेज और दुकानें बनाई जाएंगी। यह फैसला इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के फायदे के लिए लिया गया है।
क्या है पूरी स्कीम
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया, "हम मास्टर प्लान 2041 के तहत मल्टीपोल लैंडिंग स्कीम लेकर आ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। अभी तक दूर-दूर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोग आते हैं, लेकिन इस स्कीम के बाद कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था यहीं पर हो जाएगी।"
किसी हाल में नहीं होगी समस्या
सीईओ ने आगे कहा, "कंपनी के पास ही रहने के लिए घर और अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के लिए अस्पताल होंगे। उसके साथ सामान खरीदने के लिए दुकानें होंगी। किसी भी हाल में कोई समस्या पैदा नहीं होगी।