Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास तेज हो गए हैं। प्राधिकरण ने अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक सेक्टरों में 3041 भूखंडों का आवंटन किया है। इनमें से 1373 भूखंडों पर लीज डीड जारी कर दी गई है। जिससे आवंटी नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। शेष 1668 भूखंडों के आवंटियों को लीज डीड कराने और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
औद्योगिक सेक्टरों में तेजी से हो रहा विकास
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-29, 30, 32, 33 और 34 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से सेक्टर-29 और सेक्टर-32 में पहले से ही सात कंपनियां संचालन कर रही हैं। पूरे यमुना सिटी के क्षेत्र में वर्तमान में 12 कंपनियां अपनी गतिविधियां चला रही हैं। प्राधिकरण ने 1373 कंपनियों को निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है, लेकिन जिन आवंटियों ने अभी तक अपनी लीज डीड पूरी नहीं कराई है। उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नक्शा स्वीकृत कराकर चार वर्ष के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का नियम लागू किया गया है।
प्राधिकरण ने निर्माण कार्य पर दिया जोर
शेष 1668 आवंटियों को नोटिस जारी करते हुए इस माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी दी गई है। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि नववर्ष से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और गति मिले और यीडा क्षेत्र एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में स्थापित हो सके।