Tricity Today | यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने जिला कारागार को एक एम्बुलेंस भेंट की है।
Greater Noida : स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में पहल करते हुए यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने जिला कारागार को एक एम्बुलेंस भेंट की है। यह कदम कारागार में इमरजेंसी इलाज सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
बंद कैदियों को मिलेगी सुविधा
यथार्थ ग्रुप के सीईओ अमित सिंह ने कहा कि संस्थान समाज के हर वर्ग तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की उपलब्धता से कारागार में बंद कैदियों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी, जो उनके मौलिक अधिकारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
एम्बुलेंस की जरूरत
जिला कारागार के अधिकारियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि एम्बुलेंस की उपलब्धता से आपातकालीन स्थितियों में कैदियों को सुरक्षित तरीके से नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस दौरान एआईजी धर्मेन्द्र सिंह, सुपरिन्टेंडेंट बृजेश कुमार, जेलर संजय शाही और राजीव सिंह उपस्थित थे।