अब 4300 रुपये के हिसाब से मिलेगा मुआवजा

योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों को दिया सबसे बड़ा तोहफा : अब 4300 रुपये के हिसाब से मिलेगा मुआवजा

अब 4300 रुपये के हिसाब से मिलेगा मुआवजा

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले गौतमबुद्ध नगर के किसानों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। किसानों की समस्याओं का समाधान हो गया है। अब जिले के किसानों को 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। यह घोषणा योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किसानों के साथ संवाद के दौरान की है। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मुख्यमंत्री के काफी मंत्री मौके पर मौजूद रहे।

सीएम योगी ने किसानों के सामने की घोषणा
योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों से संवाद करते हुए कहा, "जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित पहले चरण में किसानों को 2,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब मुआवजा दिया गया था। दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हुआ। जिसमें 3,100 वर्ग मीटर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया गया। अब तीसरे और अंतिम चरण का काम चल रहे है। अब फैसला लिया गया है कि किसानों को 4,300 वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।"

अब रामलला के दर्शन करेंगे किसान
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए "जय श्रीराम" का नारा लगाया और उनका आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि अब वे अयोध्याधाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की लंबे समय से चली आ रही फरियाद को पूरा कर दिया और भूमि अधिग्रहण के प्रतिकर को बढ़ाकर उनका जीवन संवारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

दशकों तक अंधकार में डूबा रहा था जेवर
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जेवर के भविष्य को लेकर भी अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा, "जेवर दशकों तक अंधकार में डूबा रहा, लेकिन अब यह क्षेत्र विश्व पटल पर चमकने को तैयार है।" उन्होंने आगे कहा कि अगले 10 वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। पूरी दुनिया इस क्षेत्र की समृद्धि को देखेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तारीख घोषित
मुख्यमंत्री ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसका शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री करेंगे। यह एयरपोर्ट न केवल जेवर के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और विकास
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए कई प्रमुख मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल शामिल है। जो एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के अंतिम फेज में भूमि प्रदाता किसानों से मुख्यमंत्री ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसानों का हित सुरक्षित रहेगा और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिलेगा। इस घोषणा के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री पर अपना पूरा भरोसा व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए "तन-मन और जमीन" सब कुछ अर्पित है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.