योगी आदित्यनाथ ने डॉ.मृदुला शर्मा को दिया शिक्षक पुरस्कार, यूपी में किया शानदार कार्य

अच्छी खबर : योगी आदित्यनाथ ने डॉ.मृदुला शर्मा को दिया शिक्षक पुरस्कार, यूपी में किया शानदार कार्य

योगी आदित्यनाथ ने डॉ.मृदुला शर्मा को दिया शिक्षक पुरस्कार, यूपी में किया शानदार कार्य

Tricity Today | डॉ.मृदुला शर्मा को दिया शिक्षक पुरस्कार

Greater Noida Desk : 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.मृदुला शर्मा को सम्मानित किया गया। योगी आदित्यनाथ के साथ शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे। डॉ.मृदुला शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार से विभूषित करते हुए प्रशस्तिपत्र और शाल उढाकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार डॉक्टर मृदुला शर्मा को शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य और कुशल प्रशासनिक कार्य करने के लिए दिया गया है। 

75 जिलों में नाम रोशन
यूपी के 75 जिलों के शिक्षाविदों के मध्य डॉ.मृदुला शर्मा ने जिला स्तर, मंडल स्तर, निदेशालय और शासन स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। पूरे प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार मात्र दो ही प्रधानाचार्यों को दिया जाता है। जिसमें पहले स्थान पर डॉ.मृदुला शर्मा और दूसरे स्थान पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह है।

समाज को जागरूक करने का प्रयास किया
डॉ.मृदुला शर्मा ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आत्मसुरक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, समाज में बालिका दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा एवं सम्मान और अनिवार्य बाल शिक्षा आदि राष्ट्रीय अभियानों के समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। डॉ.मृदुला शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने पर विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्राओं और विद्यालय परिवार काफी खुश है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.