Greater Noida/Lucknow : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बन जाएगा और यहां का एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
40 वर्षों से हो रही थी चर्चा
सीएम योगी ने बताया, "पिछले 40 वर्षों से जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की चर्चा चल रही थी, लेकिन यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई थी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विधायकों से विचार-विमर्श के बाद इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।" मुख्यमंत्री ने खुलासा किया, "उस समय उनके पास तीन प्रस्ताव थे, जिनमें एक अन्य राज्य का भी शामिल था। लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से जेवर में ही एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया। इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया।"
जेवर की होगी चर्चा
सीएम योगी ने कहा, "आने वाले दस वर्षों में लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बजाय जेवर की चर्चा करेंगे, क्योंकि यह क्षेत्र देश का सबसे विकसित इलाका बन जाएगा। उन्होंने इस परियोजना को क्षेत्र के समग्र विकास का वाहक बताया। जिसका लाभ समाज और देश को लंबे समय तक मिलता रहेगा। उन्होंने घोषणा की, "अप्रैल में एयरपोर्ट का पहला रनवे चालू हो जाएगा। कुल पांच रनवे की योजना है। यह केवल एक हवाई अड्डा नहीं होगा, बल्कि एक व्यापारिक हब के रूप में विकसित होगा। यहां से किसानों के उत्पाद सहित विभिन्न वस्तुओं का निर्यात किया जाएगा।"
विधायक का जिक्र किया
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "जुलाई 2017 को जेवर में एक परिवार के दरिंदगी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय विधायक से बात की थी। इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और क्षेत्र की सामाजिक स्थिति का गहन अध्ययन किया था।