Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना सिटी में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे हैं। अब वह वहां पर इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस का मजा लेंगे। आज बाइक रेस का अंतिम दिन है। अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडियन मोटोजीपी में पहुंचे। मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ दर्शन की दूसरी साइड स्थित शीशे की बिल्डिंग में मौजूद हैं। वहीं से वह बाइक रेस का लुफ्त उठाएंगे।
बाइक रेसिंग के बाद जाएंगे गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बाइक रेसिंग का लुफ्त उठाते हुए विदेशी बाइक राइडर्स से मुलाकात करेंगे। बाइक रेस देखने के बाद योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होंगे। वहां पर जिले के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ आज ज्यादा समय तक ग्रेटर नोएडा में नहीं रहेंगे। बताया जा रहा है कि किसान प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं।