Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड यानी कि (IITGNL) का निरिक्षण कर रहे हैं। IITGNL देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है। यहां के विकास कार्यों का निरिक्षण योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इसके बाद वह गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में जाएंगे। जहां जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रबुद्धजनों के साथ भी वार्ता करेंगे।
2 दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा आए थे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट की साइड का जायजा लिया था। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक्सपो मार्ट में सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया था। सोमवार की सुबह 10:26 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद 12:06 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
जिले का निरीक्षण किया
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे। अब वह ग्रेटर नोएडा के आईआईटीजीएनएल में है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ वापस गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी जाएंगे। यह पूरा प्रोटोकॉल 2 दिन पहले लखनऊ से जारी हुआ था। शाम को गृहमंत्री अमित शाह भी ग्रेटर नोएडा आएंगे।