मतदाता सूची में होगा नाम तभी कर सकेंगे मतदान, देखने के लिए यहां चेक करें 

गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव : मतदाता सूची में होगा नाम तभी कर सकेंगे मतदान, देखने के लिए यहां चेक करें 

मतदाता सूची में होगा नाम तभी कर सकेंगे मतदान, देखने के लिए यहां चेक करें 

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida : 26 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर डीएम (Gautam Buddha Nagar DM) ने कहा कि मतदाता केवल तभी वोट डाल सकेंगे जब उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची अब फाइनल हो चुकी है और इसमें न तो नाम जोड़ा जा सकता है और न ही कोई नाम काटा जा सकता है।

मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो करें ये काम 
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में है लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज या सरकारी संस्थान द्वारा जारी किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र से अपनी पहचान सिद्ध कर मतदान कर सकता है।

इस साईट पर जाकर करें डाउनलोड 
मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए भी डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाकर भी मतदाता अपना नाम और पोलिंग स्टेशन चेक कर सकते हैं। वोटर पोर्टल https://voter.eci.gov.in पर रजिस्टर होकर भी मतदाता डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपना नाम और पोलिंग स्टेशन जरूर चेक कर लें ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.