जान बचाने के लिए कारोबारी पुलिस चौकी में घुसा, पुलिस चेकिंग में लगी थी, चौकी में ही कर दिया लहूलुहान

ग्रेटर नोएडा : जान बचाने के लिए कारोबारी पुलिस चौकी में घुसा, पुलिस चेकिंग में लगी थी, चौकी में ही कर दिया लहूलुहान

जान बचाने के लिए कारोबारी पुलिस चौकी में घुसा, पुलिस चेकिंग में लगी थी, चौकी में ही कर दिया लहूलुहान

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : बुधवार की देर रात शहर के भीड़ भरे बाजार जगत फार्म में अजीबोगरीब वारदात हुई है। रोडरेज में कुछ युवकों और एक कारोबारी की कहासुनी हो गई। युवकों ने कारोबारी पर हमला बोल दिया। कारोबारी जान बचाने के लिए दौड़कर जगत फार्म पुलिस चौकी में घुस गया, लेकिन उस वक्त चौकी में कोई पुलिसवाला मौजूद नहीं था। युवकों ने कारोबारी को चौकी में ही पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि युवकों की कार का नंबर ट्रेस कर लिया है। जल्दी गिरफ्तारी की जाएंगी।

कारोबारी को बुरी तरह घायल कर युवक फरार
कारोबारी को जगत फार्म चौकी परिसर में धारदार या किसी भारी हथियार से घायल किया गया है। उसके सिर में गहरा घाव है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गए हैं। युवक कार में सवार थे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। युवकों ने जब कारोबारी को पीटा तो वह जान बचाने के लिए भागकर पास में स्थित जगतफार्म पुलिस चौकी पर पहुंचा। चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था। युवक कारोबारी का पीछा करते हुए चौकी में पहुंच गए। वहां उस पर हमला किया गया। लहूलुहान कारोबारी को उपचार के शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। युवकों की तलाश की जा रही है।

सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
इस पूरी वारदात की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल (जगतफार्म चौकी) पर काफी देर तक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता का कहना है, "इस प्रकरण में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। युवकों की कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। शीघ्र ही आरापियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.