रेलवे विस्तारीकरण पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, पत्नी की आर्थिक मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक घटना : रेलवे विस्तारीकरण पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, पत्नी की आर्थिक मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार

रेलवे विस्तारीकरण पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, पत्नी की आर्थिक मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार

Tricity Today | घटनास्थल पर इकट्ठे परिजन

Greater Noida : मंगलवार दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी है। जिसमें करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो कई है मृतक रेलवे विस्तारीकरण का काम कर रही हाइड्रा मशीन हेल्पर की तौर पर काम कर रहा था। उसी दौरान मशीन पर तार गिरने से काम कर रहे रोहित पर करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्या है पूरा मामला  
मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय रोहित डेरी स्कैनर थाना बादलपुर का रहने वाला है। वह मंगलवार कैलाशपुर रेलवे क्रॉसिंग स्थित हाइड्रा मशीन पर काम करा था तभी अचानक से हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर हाइड्रा मशीन पर गिर गया। जिससे उसमें करंट आ गया करंट की चपेट में आने से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद रोहित की मौत की सूचना पर उनके परिजन भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। 

आर्थिक मदद के लिए मांग 
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रोहित भाटी की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए इंकार कर दिया है। गांव के लोग और परिजन मृतक की पत्नी की आर्थिक मदद के लिए सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.