मर्दाना ताकत की दवा बेचने के लिए सोशल मीडिया से बनाते थे शिकार, पुलिस की रेड में धरे गए

गुरुग्राम में साइबर ठग सक्रिय : मर्दाना ताकत की दवा बेचने के लिए सोशल मीडिया से बनाते थे शिकार, पुलिस की रेड में धरे गए

मर्दाना ताकत की दवा बेचने के लिए सोशल मीडिया से बनाते थे शिकार, पुलिस की रेड में धरे गए

Google Images | ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Gurugram News (आशुतोष राय) : गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने एप्लिकेशन की मदद से सेक्टर 18 में ऑनलाइन हर्बल सेक्सुअल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से चार युवतियों समेत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों से ठगी को अंजाम दिया करते थे।

कैसे करते थे ठगी
आरोपी गिरोह अपने एक अन्य साथी के कहने पर हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के नाम पर गूगल पर विज्ञापन डालते थे। लोग विज्ञापन में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये उन लोगों से ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे और सामान नहीं भेजते थे। उन लोगों से जीएसटी चार्ज, पैकिंग चार्ज, कूरियर चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड व यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे डलवाकर धोखाधड़ी भी करते थे। इस कार्य के लिए उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलता था। इसके अलावा ठगी की रकम का 5 प्रतिशत कमीशन भी दिया जाता था। आरोपी पिछले करीब एक साल से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

चार युवतियां भी शामिल
साइबर पुलिस ने एप्लिकेशन की मदद से सेक्टर 18 में ऑनलाइन हर्बल सेक्सुअल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर रेड डाली। यहां से चार युवतियों समेत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सात मोबाइल फोन, सिम कार्ड व दो सीपीयू बरामद किए गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.