Gurugram News : गुरुग्राम के गांव सहसोला पट्टी पाटुका के निवासी फकरुद्दीन के साथ जेसीबी मशीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि फकरुद्दीन का 2023 में नूंह के रहने वाले सहाबुद्दीन और वसीम से 19.50 लाख रुपये में जेसीबी मशीन खरीदी थी। इस सौदे में 15.80 लाख रुपये नकद और शेष राशि बैंक खाते में डलवाकर भुगतान किया गया था। विक्रेताओं ने बिक्रीनामा और पावर ऑफ अटॉर्नी के दस्तावेजों पर फकरुद्दीन के नाम पंजीकरण किया था।
बार-बार मिलते रहे झूठे आश्वासन
बताया गया है कि अक्टूबर 2023 में दस्तावेजों की कमी के कारण चोपनाकी पुलिस ने जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। फकरुद्दीन ने अदालत में याचिका दायर की थी ताकि मशीन छुड़ाई जा सके, लेकिन अदालत ने विक्रेताओं को पंजीकृत मालिक मानते हुए मशीन वापस कर दी। धोखाधड़ी का अहसास होने पर फकरुद्दीन ने विक्रेताओं से अपनी राशि की वापसी की मांग की, लेकिन उन्हें बार-बार झूठे आश्वासन मिलते रहे।
पीडित ने कराई रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित फकरुद्दीन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फकरुद्दीन ने मामले को लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि अन्य लोगों को ऐसी धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सके।