चार दिन में मिले 24 नए मामले, 17,000 से अधिक घरों को नोटिस जारी

गुरुग्राम में डेंगू का कहर : चार दिन में मिले 24 नए मामले, 17,000 से अधिक घरों को नोटिस जारी

चार दिन में मिले 24 नए मामले, 17,000 से अधिक घरों को नोटिस जारी

Google Images | Symbolic Image

Gurugram News : गुरुग्राम में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में ही 24 नए मामले सामने आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मामले कम हैं और स्थिति अभी तक नियंत्रण से बाहर नहीं है।

वार्डों में रोज हो रही फॉगिंग
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रैपिड रिस्पांस एक्शन टीम ने अब तक 23 लाख से अधिक घरों का निरीक्षण किया है। जिन घरों में लार्वा मिला है उन 17,000 से अधिक घरों को नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम गुरुग्राम भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शहर के सभी 35 वार्डों में प्रतिदिन फॉगिंग की जा रही है। साथ ही, नागरिकों को डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।

सावधानी बरतना जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने बताया "हम लोगों से अपील करते हैं कि वे पूरी सावधानी बरतें। घरों में पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।" स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

अन्य खबरे