बारात से लौटते समय डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, बच्चों सहित चार ने कूद कर बचाई जान

गुरुग्राम में सड़क हादसा : बारात से लौटते समय डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, बच्चों सहित चार ने कूद कर बचाई जान

बारात से लौटते समय डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, बच्चों सहित चार ने कूद कर बचाई जान

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम में मंगलवार रात पटौदी-हेलीमंडी रोड पर एक कार बारात से लौटते समय डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार दो बच्चों सहित चार लोग कार में फंसे थे। लेकिन समय रहते उन्होंने जलती कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। घटना के समय कार पूरी तरह से जल गई, लेकिन उसमें सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। यह हादसा रात लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ था, जब ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

शादी समारोह से लौट रहे थे राजस्थान
ततारपुर, राजस्थान निवासी लीलूराम, दयानंद और दो बच्चों के साथ हरियाणा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात वापस लौटते समय अचानक यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकल कर्मियों और पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि डिवाइडर पर संकेतक बोर्ड नहीं लगे होने के कारण यह दुर्घटना हुई। इसी कारण आसपास के लोग लंबे समय से प्रशासन से संकेतक बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं।

संकेतक बोर्ड लगाए जाने की कई बार की गई मांग
पटौदी क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि डिवाइडर पर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से कई बार अनुरोध कर चुके हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिवाइडर पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि हादसों से बचा जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.