Gurugram News : गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में प्रदूषण फैलाने वाले चार हजार उद्योगों पर कार्रवाई होगी। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के सर्वे में खुलासा हुआ कि इन उद्योगों में 25 केवीए क्षमता से अधिक डीजल वाले जेनरेटर में ड्यूल किट नहीं लगाई गई हैं।
आदेश में यह कहा गया
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की छह टीमें ऐसे उद्योगों में लगे जेनरेटर सेट पर कार्रवाई में लगी हैं। गुरुग्राम जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। इसके चलते डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश में कहा गया कि 25 केवीए से कम क्षमता वाले जेनरेटरों में कोई किट नहीं लगाई जाएगी। वहीं, 25 से 140 केवीए क्षमता तक के जेनरेटर पर गैस और डीजल वाली ड्यूल किट लगानी होगी। कादीपुर, बसई, दौलताबाद, बसई औद्योगिक क्षेत्र में सबसे अधिक कंपनियां हैं, जहां डीजल वाले जेनरेटरों में ड्यूल किट नहीं मिली हैं।
डीजल जेनरेटर मिलने पर नोटिस होगा जारी
गुरुग्राम में शहर का एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया था, लेकिन हवा चलने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली । हवा चलने के बाद प्रदूषण थोड़ा छंट गया और एक्यूआई 265 पर पहुंच गया। मानेसर के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने कहा, "उद्योग विहार, मानेसर और सेक्टर-37 में कंपनियों ने डीजल जेनरेटर को ड्यूल किट में बदल दिया है। बाकी क्षेत्रों में किट नहीं बदली हैं। अगर कंपनी के सामने डीजल जेनरेटर मिलता है तो नोटिस भेजेंगे।"