Goolge Photo | Symbolic
Gurugram News : मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने नोएडा में अपने प्रोजेक्ट के साथ ही गुरुग्राम में भी दस्तक दी है। दमदार दस्तक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट एस्टेट 360 के लांच के मात्र एक माह में लगभग 4,100 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग पा ली हैं। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रदान किए गए लगभग 4,000 करोड़ रुपये के मार्गदर्शन को पार कर गया है। कंपनी ने कहा कि उसे पहले ही लगभग 400 करोड़ रुपये का मिल चुके है।