Google Image | Symbolic
Gurugram News : बच्चों की असाधारण प्रतिभा और विशेष उपलब्धियों के लिए केंद्र सरकार उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देकर सम्मानित करती है। यह पुरस्कार पाने के लिए विशेष उपलब्धि या प्रतिभा के साथ उस बच्चे का भारतीय होना अनिवार्य है। बच्चे की उम्र 5 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी। एडीसी ने कहा कि पुरस्कार विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ नकद राशि भी दी जाएगी। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार चड्ढा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी एडीसी साथ बैठक कर पुरस्कार के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।