रात के अंधेरे में खड़े डंपर से टकराई बाइक, ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारी की मौत

गुरुग्राम में सड़क हादसा : रात के अंधेरे में खड़े डंपर से टकराई बाइक, ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारी की मौत

रात के अंधेरे में खड़े डंपर से टकराई बाइक, ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारी की मौत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम के सुशांतलोक थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ। जहां बिना इंडीकेटर और रिफ्लेक्टर टेप के खड़े एक डंपर से टकराकर बाइक सवार कंपनी कर्मी की जान चली गई। दिल्ली के कालकाजी निवासी विजय माथुर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-61 स्थित ब्लिंकिट कंपनी में काम करते हैं। वह अपने साथी सहकर्मी शोइब के साथ अपनी-अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। इस दौरान शोइब की बाइक डंपर से टकरा गई, जिससे उसकी जान चली गई। इस हादसें में विजय बाल-बाल बच गए।

एयरफोर्स स्टेशन से आगे रोड़ पर हुआ हादसा
विजय माथुर के अनुसार, डंपर सड़क किनारे बिना कोई इंडीकेटर या रिफ्लेक्टर टेप के खड़ा था, जिससे हादसा हुआ। बाटला हाउस निवासी शोइब शोइब उसका सहकर्मी था। वह अपनी बाइक लेकर विजय से थोड़ा आगे चल रहा था। तभी एयरफोर्स स्टेशन से आगे रोड़ पर अंधेरे में खड़े एक डंपर से टकरा गया। हादसे के बाद विजय ने घायल शोइब को डीएलएफ फेज-3 स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विजय की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
विजय माथुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को उजागर किया और लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को अच्छी तरह से चिह्नित किया जाना चाहिए। वहीं हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.