Gurugram News : जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट ने एक नई और महत्वपूर्ण सेवा की शुरुआत की है। अब 10 मिनट में आपके घर ग्रॉसरी ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस भी उपलब्ध होगी। ब्लिकिंट ने गुरुग्राम से इस सेवा की शुरुआत की है। जहां सबसे पहले पांच एंबुलेंस सड़क पर चलने लगी हैं। कंपनी ने यह सेवा शुरू करते हुए बताया कि यह कदम सिटी में सबसे जल्दी और भरोसेमंद एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है। एंबुलेंस के लिए बुकिंग के लिए जल्द ही ब्लिकिंट ऐप पर विकल्प दिखाई देगा।
एंबुलेंस में होंगे सभी जरूरी लाइफ-सेविंग उपकरण
ब्लिकिंट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि एंबुलेंस में जरूरी लाइफ-सेविंग उपकरण, जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर और इमरजेंसी दवाइयां मौजूद होंगी। प्रत्येक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, असिस्टेंट और प्रशिक्षित ड्राइवर भी होंगे ताकि उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं दी जा सकें। अलबिंदर ने बताया कि यह सेवा मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि किफायती दरों पर ग्राहकों को उच्चतम सेवा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
दो वर्षों में देश के प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराने का लक्ष्य
ब्लिकिंट के सीईओ के अनुसार, उनका मुख्य लक्ष्य इस सेवा का विस्तार करना है और अगले दो वर्षों में इसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे एंबुलेंस को रास्ता दें, क्योंकि कभी-कभी यही छोटे कदम किसी की जान बचा सकते हैं। कंपनी की योजना इस सेवा को सावधानीपूर्वक और लंबे समय तक स्थिर बनाए रखने की है, ताकि यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कर सके। यह सेवा किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।