Gurugram News : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुवार को शहर में एक बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के तहत दक्षिणी पेरिफेरल रोड और सेक्टर 49/47 डिवाइडिंग रोड की मास्टर सड़कों तथा ग्रीन बेल्ट से अवैध निर्माणों को हटाया गया।
कई बार मिली थीं शिकायतें
जीएमडीए के जिला नगर योजनाकार आर एस बाथ ने बताया कि बंजारा बाजार क्षेत्र से लगभग 60 झुग्गियों और सात खोखों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा, "हमें हाउसिंग सोसायटी के निवासियों से अवैध बंजारा बाजार को लेकर कई बार शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।"अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन प्राधिकरण ने कार्रवाई जारी रखी। करीब 70 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आठ बुलडोजरों की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अतिरिक्त, पार्क अस्पताल के सामने अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को भी हटाया गया।
जीएमडीए अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी
जीएमडीए अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य जीएमडीए अधिकारी ने बताया, "सड़कों के किनारे अवैध फेरीवालों की वजह से अक्सर यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। इसी कारण यह कार्रवाई आवश्यक थी।"गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में जीएमडीए ने एमजी रोड पर भी इसी तरह का अभियान चलाया था, जिसमें 1.25 किलोमीटर सर्विस रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया गया था।