मुफ्त सफर का मिलेगा तोहफा, हजार किलोमीटर की कर सकेंगें यात्रा

गुरुग्राम में बस यात्रियों के लिए खुशखबरी : मुफ्त सफर का मिलेगा तोहफा, हजार किलोमीटर की कर सकेंगें यात्रा

मुफ्त सफर का मिलेगा तोहफा, हजार किलोमीटर की कर सकेंगें यात्रा

Tricity Today | Symbolic Image

Gurugram News : गुरुग्राम में बस यात्रियों के लिए खुशखबरी। बस हैप्पी कार्ड के जरिए गुरुग्राम में लोगों का सफर और भी आसान हो गया है। 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है।

रोडवेज बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड बनेगा
परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले हैप्पी कार्ड अब यात्री गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में भी बनवा सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। यह अधिकारी लोगों से आवेदन लेंगे और वहीं से ही लोग अपना हैप्पी कार्ड ले सकेंगे।


पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी शुरू
हरियाणा रोडवेज की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिली है। हरियाणा हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सात मार्च 2024 में शुरू की गई थी। सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। 

हैप्पी कार्ड अदला-बदली पर लगेगी रोक
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि आजकल रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री अपने हैप्पी कार्ड को एक दूसरे से अदला-बदली करके बसों में यात्रा कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए अब यात्रियों को रोडवेज बसों में यात्रा करते समय हैप्पी कार्ड के अलावा फोटो सहित आईडी भी अपने साथ ही रखनी होगी। आईडी को लेकर भी यात्रियों और परिचालकों में झगड़ा होता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.