Charging Hub To Be Built On Delhi Jaipur Highway Construction Will Be Done For Electric Vehicle Charging In Manesar 100 Charging Points Will Be Available
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनेगा चार्जिंग हब : मानेसर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए होगा निर्माण, 100 चार्जिंग पॉइंट्स का मिलेगा लाभ
Gurugram News : दिल्ली सहित एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे है। दिल्ली, गुरुग्राम से जयपुर के बीच ई-वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) ने गुरुग्राम के मानेसर में एक बड़ा चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना शुरू की है। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) कॉम्पलेक्स के पास उपयुक्त जगह चिह्नित की गई है। एनएचईवी ने प्रदेश सरकार को प्रपोजल भेजकर निर्माण की अनुमति मांगी है। इस चार्जिंग स्टेशन को इस साल के अंत तक चालू करने की योजना है।
100 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स से लैस होगा स्टेशन
मानेसर में बनने वाला चार्जिंग स्टेशन 100 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स से लैस होगा। जिनमें 75 एसी और 25 डीसी चार्जर होंगे। यह स्टेशन 24 घंटे और सातों दिन कार्य करेगा। जिससे एक दिन में 1500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। इस चार्जिंग स्टेशन पर यात्री खानपान और अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। योजना के मुताबिक इसे पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर बनाया जाएगा और साथ ही सोलर प्लेट इंस्टॉल करने की भी तैयारी है, ताकि इसे ग्रीन एनर्जी हाइवे के रूप में विकसित किया जा सके।
वाहन चालकों को हो रही काफी परेशानी
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में इस हाइवे पर केवल कुछ ही चार्जिंग स्टेशन हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचईवी की योजना के तहत, मानेसर में चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना को पहले ही चिह्नित किया जा चुका है। गुड़गांव के कापसहेड़ा, सिरहौल बॉर्डर और मानेसर में से मानेसर को सबसे उपयुक्त स्थान माना गया है। अब इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार से अंतिम मंजूरी का इंतजार है।