शिमला से भी ज्यादा ठंडा हुआ मिलेनियम सिटी, घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर रेंगते रहे वाहन

गुरुग्राम में शीतलहर का प्रकोप : शिमला से भी ज्यादा ठंडा हुआ मिलेनियम सिटी, घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर रेंगते रहे वाहन

शिमला से भी ज्यादा ठंडा हुआ मिलेनियम सिटी, घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर रेंगते रहे वाहन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम में इस समय शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गुरुग्राम में यह 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री था, जबकि गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी रातों की वजह से गुरुग्राम में शीतलहर का असर अधिक था। जिससे लोग दिनभर ठिठुरते रहे। 

घने कोहरे से घटी दृश्यता 
गुरुग्राम में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सुबह के समय दृश्यता दस मीटर से भी कम रही। जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए और चालक वाहनों की लाइटें जलाकर यात्रा कर रहे थे। ठंडी हवाओं और सर्दी की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लगातार शीतलहर का असर बना हुआ है। जिससे लोग कंपकंपा रहे थे।

सर्दी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक ठंडी हवाओं और शीतलहर का अनुमान जताया है। वहीं बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे शीतलहर के समय घर के अंदर ही रहें और ठंडी हवा से बचने के लिए यात्रा कम से कम करें। उपायुक्त ने कहा कि लोग मौसम की जानकारी के लिए रेडियो या अन्य मीडिया का सहारा लें और सचेत रहें। ठंडी हवाओं और शीतलहर से बचाव के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.