Gurugram News : दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए और दिल्ली के द्वारिका से गुरुग्राम की सीधी कनेक्टिविटी के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) जून महीने तक खोल दिया जाएगा। इसकी जानकारी एनएचएआई (NHAI) ने दी है उन्होंने बैठक कि द्वारका एक्सप्रेसवे 2023 से चालू किया जाएगा।
पश्चिम दिल्ली की सड़कों पर दबाव
अधिकारियों ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुंबई शाखा का हिस्सा) और मुख्य रूप से पश्चिम दिल्ली के यात्रियों से गंभीर यातायात भीड़ का अनुभव करने वाली मुख्य सड़कों पर दबाव कम करेगा। उन्होंने कहा कि एनएच-8 पर 50 से 60 प्रतिशत ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा। जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर यातायात में सुधार होगा।
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण कम करने में
अधिकारीयों ने कहा वर्ष 2023 में इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। यह एक 16-लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग है जिसमें दोनों तरफ न्यूनतम 3-लेन सर्विस रोड का प्रावधान है। 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में लगभग 19 किलोमीटर लंबाई हरियाणा में आती है जबकि शेष 10 किलोमीटर लंबाई दिल्ली में है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर जीएमडीए के सीईओ व नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पी.सी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव, नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता, एडीसी हितेश कुमार मीणा, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह सहित कई अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।