गुरुग्राम का एक्यूआई 309 तक पहुंचा, धुएं से हवा हुई खराब

दिवाली के पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण : गुरुग्राम का एक्यूआई 309 तक पहुंचा, धुएं से हवा हुई खराब

गुरुग्राम का एक्यूआई 309 तक पहुंचा, धुएं से हवा हुई खराब

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी में दिवाली की रात पटाखों के धुएं के कारण शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया। 2024 में पहली बार ऐसा हुआ जब शहर का एक्यूआई 309 दर्ज किया गया। यह आंकड़ा सामान्य से छह गुना अधिक था। जिससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में आ गई। इस दौरान मानेसर का एक्यूआई भी 244 रहा, जो सामान्य से पांच गुना अधिक रहा। शुक्रवार को हवा में थोड़ी राहत मिलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली।

हवाओं के कारण आई वायु प्रदूषण में कमी
शुक्रवार की सुबह से शाम तक चली तेज हवाओं के कारण वायु प्रदूषण में कमी आई। पिछले साल की तुलना में इस साल एक्यूआई में गिरावट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पिछले साल दीवाली से अगले दिन गुरुग्राम का एक्यूआई 349 था, जबकि मानेसर का एक्यूआई 328 रहा था। इस दीवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते बढ़े प्रदूषण बढ़ गया। गुरुवार रात को गुरुग्राम का एक्यूआई 2 तक पहुंच गया था और फिर सुबह तक काफी बढ़ गया।

सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि
दशहरा और दिवाली के दौरान की गई आतिशबाजी के बाद शहर की हवा में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पिछले अक्टूबर से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा था और अब ये खराब श्रेणी में पहुंच गया था। दीवाली के बाद आई हवा की वजह से कुछ राहत मिली है, जिससे शहरवासियों को थोड़ी सांस मिली है। वायु गुणवत्ता की इस गिरावट ने शहर की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी दबाव डाला है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अस्पतालों में सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि देखी गई है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.