फ्रांस की कंपनी बनाएगी स्ट्रक्चर का डिजाइन, अगले सप्ताह दिया जाएगा अंतिम रूप

गुरुग्राम मेट्रो अपडेट : फ्रांस की कंपनी बनाएगी स्ट्रक्चर का डिजाइन, अगले सप्ताह दिया जाएगा अंतिम रूप

फ्रांस की कंपनी बनाएगी स्ट्रक्चर का डिजाइन, अगले सप्ताह दिया जाएगा अंतिम रूप

Tricity Today | गुरुग्राम मेट्रो

Gurugram News : गुरुग्राम ओल्ड सिटी की मेट्रो के स्ट्रक्चर का डिजाइन जल्द ही बनने जा रहा है। मेट्रो के डिटेल डिजाइन कॉन्ट्रैक्ट (DDC) के लिए आवेदन करने वाली एकमात्र कंपनी सिस्ट्रा इंडिया के नाम पर मंगलवार को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के बोर्ड की बैठक में सहमति बन गई। दावा है कि अगले सप्ताह इसकी निविदा फाइनल कर दी जाएगी। 

मेट्रो का काम पकड़ेगा रफ्तार
खास बात यह है कि डीडीसी के लिए शुरू से ही सिस्ट्रा इंडिया कंपनी ने रुचि दिखाई थी। HMRTC चार बार इसके नाम पर मंथन कर दूसरी कंपनियों के शामिल होने का इंतजार करती रही, लेकिन दूसरी किसी कंपनी ने डिटेल डिजाइन कॉन्ट्रैक्ट में रुचि नहीं दिखाई। लंबे इंतजार के बाद एचएमआरटीसी सिस्ट्रा इंडिया कंपनी के नाम पर ही सहमत हो गई है।

स्ट्रक्चर डिजाइन तय करेगी एजेंसी
मेट्रो के पूरे स्ट्रक्चर का खाका बनाकर एचएमआरटीसी को सौंपेगी। पिलर का निर्माण कैसे और कहां होगा, ट्रैक की चौड़ाई क्या होगी, स्टेशन कहां-कहां और कैसे बनेंगे, यह कंपनी ही तय करेगी। कंपनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि मेट्रो के ट्रैक के लिए बनने वाले पिलर और ट्रैक निर्माण के लिए कितनी जमीन चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.