एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवर्षि सचान को गुरुग्राम डीसी ने दी बधाई, कहा- आप लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

गर्व की बात : एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवर्षि सचान को गुरुग्राम डीसी ने दी बधाई, कहा- आप लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवर्षि सचान को गुरुग्राम डीसी ने दी बधाई, कहा- आप लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

Google Image | डीसी निशांत कुमार यादव

Gurugram News : डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय में 21 वीं राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवर्षि सचान से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। गुरुग्राम के रहने वाले देवर्षि नें 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शॉर्टपुट और  क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर एक इतिहास रचा है।

डीसी ने देवर्षि को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया 
डीसी ने देवर्षि को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों में भी अपने अदम्य साहस और जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर आप युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहते हुए अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जाता है आप इसके जीवंत उदाहरण है। देवर्षि सचान की इस उपलब्धि ने जिला सहित प्रदेश का भी नाम रोशन किया। डीसी ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि अन्य दिव्यांगो के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.