जिला प्रशासन कर रहा विशेष आयोजन, कला स्थली मंच पर होगा रंगारंग कार्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर

Gurugram Weekend Special : जिला प्रशासन कर रहा विशेष आयोजन, कला स्थली मंच पर होगा रंगारंग कार्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर

जिला प्रशासन कर रहा विशेष आयोजन, कला स्थली मंच पर होगा रंगारंग कार्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर

Google Images | Symbolic images

  • -29 को कलाग्राम द्वारा बच्चों के लिए आयोजन 
  • -30 अप्रैल को गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित संगीतमयी प्रस्तुति 
  • -  शनिवार और रविवार की शाम सात बजे से होगा आयोजन
Gurugram News : शहर में अगर आप रंग-मंच में रूचि रखते है और गुरूग्राम या आस-पास किसी अच्छे कार्यक्रम का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो यह वीकेंड आपके लिए खास होने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा कलाग्राम सोसाइटी के माध्यम से 29 अप्रैल को बच्चों के लिए अनुशंसित कॉमेडिया एब्सर्डस और 30 अप्रैल को गुरू नानक देव पर आधारित दास्तान-ए-गुरु नानक का मंचन कराया जाएगा।

कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देना
डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आयोजित होने वाले इन नाटकों में ख्याति प्राप्त कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देना है। इसके साथ ही लोगों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति रूचि बनाए रखना है। जिला प्रशासन की ओर से पहले भी इस तरह के आयोजन कराए गए है। इस वीकेंड आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रवेश मुफ्त रखा गया है। कलाग्राम सोसाइटी से शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्च ईयर संस्था के सहयोग से मेरी गो राउंड समूह द्वारा कॉमेडिया एब्सर्डस के तहत बच्चों के लिए रूचिकर नाटक आयोजित किए जाएंगे। 

कहां और कब होगा आयोजन 
यह आयोजन पालम विहार के जी ब्लॉक स्थित कला स्थली में 29 अप्रैल की शाम सात बजे आरंभ होगा। इसी तरह 30 अप्रैल को दास्तान-ए-गुरुनानक, एटेलियर रिपर्टरी कंपनी द्वारा एक बहुत ही खास शैली में गुरु नानक देव की एक संगीतमय कहानी की प्रस्तुति दी जाएगी। यह आयोजन भी पालम विहार स्थित कला स्थली में शाम सात बजे आरंभ होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.