Gurugram News : जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मेहमानों के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए, इसको लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमें हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को समय से पहले पूरा करना है ताकि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि नूंह और गुरुग्राम जिले के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की अच्छी छवि लेकर अपने देशों को जाएं। जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडु भी इस बैठक से वर्चुअली जुडे़ थे।
ऑनलाइन बैठक कर की समीक्षा
सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल सभी तैयारियों पर निगरानी रखे हुए हैं। आज की बैठक में वह नूंह तथा गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ वर्चुअली जुड़े। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के साथ गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने भी हरियाणा भवन दिल्ली से मुख्य सचिव की बैठक के साथ ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा सरकार चौथी शेरपा बैठक के सफल आयोजन में भरपूर सहयोग दे रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोजन से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेरपा बैठक के आयोजन के दिनों में सभी अधिकारी सतर्क रहें और ध्यान रखें कि उनके विभाग से जुडे़ किसी भी कार्य में कोई कमी ना रहे। उन्होंने मुख्य रूप से सड़क सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव कार्यालय में नियुक्त विशेष सचिव डा. आदित्य दहिया ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उनके साथ 23 लाइजन ऑफिसर भी लगाए जाएंगे, जिनमें 19 एचसीएस तथा 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
हरियाणा सरकार की तरफ से रात्रि भोज
बैठक में बताया गया कि चौथी शेरपा बैठक के दौरान 4 सितंबर को सभी अतिथियों को हरियाणा सरकार की तरफ से रात्रि भोज दिया जाएगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी भाग लेने की संभावना है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा दी जाएगी। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को रूबरू करवाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 6 सितंबर को फिर से विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा क्लचरल नाईट का आयोजन किया जाएगा।
सड़कों के सुधारीकरण, स्वच्छता का कार्य अंतिम चरण में
तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सीमा से लेकर आयोजन स्थल तक सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस रूट के साथ-साथ स्वच्छता और सुंदरीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्ट्रीट लाइट आदि के प्रबंध भी अंतिम चरण में है। मुख्य सचिव ने नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को निर्देश दिए कि वे किसी वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाएं कि वह रात में भी इन लाइटों को चेक करें। इसके साथ उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुधारीकरण कार्य की वीडियों रिकॉर्डिंग करके उनके पास भिजवाएं।
चाक चौबंद होगी सुरक्षा
शेरपा बैठक के के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के बारे में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी को आश्वस्त किया कि अतिथियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल, उनके ठहरने के स्थानों तथा आवागमन के रास्ते पर पुलिस की निगरानी रहेगी। बैठक में उपस्थित सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने सुझाव दिया कि सुरक्षा प्रबंधों को चेक करने के लिए एएसएल आयोजित की जानी चाहिए, ताकि नूंह और गुरुग्राम जिला पुलिस के अधिकारी आपसी तालमेल से बेहत्तर ढंग से कार्य कर सकें।
सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे अतिथि
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि चौथी शेरपा बैठक को लेकर आयोजन स्थल के अंदर और पूरे रूट पर ब्रांडिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिथियों के समक्ष हरियाणा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की परंपरा और संस्कृति को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार की अनूठी पहल तथा योजनाओं को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।