Gurugram News : गुरुग्राम की तावडू अपराध जांच शाखा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन नूंह के गांव सकारस से मिले। हालांकि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी झारखंड से लूटे गए मोबाइल फोन लेकर मेवात इलाके में पहुंचे हैं। इस जानकारी के आधार पर तावडू सीआईए की टीम ने कार्रवाई की और आरोपी के घर पर छापा मारा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
63 पेटियां में लगभग 1300 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस की छापेमारी में इरफान के मकान से करीब 63 पेटियां मोबाइल फोन बरामद हुईं, जिनमें लगभग 1300 मोबाइल फोन थे। यह सभी मोबाइल फोन रेडमी के विभिन्न मॉडल के थे। पुलिस ने बताया कि ये फोन अमेजॉन की लूटी हुई गाड़ी से निकाले गए थे। गाड़ी का चालक जाकिर, जो राजस्थान का निवासी है, गाड़ी लेकर झारखंड में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। आरोपियों ने गाड़ी की सील तोड़कर मोबाइल की पेटियां चुराईं और बाद में गाड़ी में नकली सील लगाकर फरार हो गए।
29 अक्टूबर को झारखंड से लूटे थे मोबाइल
बताया गया है कि आरोपियों ने 29 अक्टूबर को झारखंड के गांव गहिरा में गाड़ी खड़ी की और वहां से मोबाइल फोन की पेटियां लूट लीं। गाड़ी पर लगे असली सील को तोड़ने के बाद उन्होंने वहां नकली सील लगा दी थी और फिर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।