Tricity Today | जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की बैठक
Hapur News : कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता एवं निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और सीडीओ ने समीक्षा की। बैठक के दौरान डीएम निर्माण कार्यों में देरी पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक में 50 लाख से अधिक व कम लागत के निर्माण कार्यों की जानकारी की गई। इस दौरान जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
नाराज दिखीं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बाबूगढ़ स्थित टिसू कलर लैब, जवाहर नवोदय विद्यालय हापुड़ के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। इसके बाद ड्रग वेयरहाउस व हिमीकृत केंद्र बाबूगढ़ की मरम्मत और निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने समय-समय पर जिलास्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान पशुओं की गणना करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का समय-समय पर निरीक्षण करने और समस्त ओपीडी, टीकाकरण पंजिका की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। डीएम ने श्रम परिवर्तन अधिकारी को अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराने और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए। उन्होंने लाभान्वितों को योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।
ये लोग रहे मौजूद
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में एडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, बीएसए रितु तोमर, उपनिदेशक कृषि डॉक्टर बीवी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।