घरों की कीमतें 13 प्रतिशत तक बढ़ीं, जानें नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल

गुरुग्राम से काम की खबर : घरों की कीमतें 13 प्रतिशत तक बढ़ीं, जानें नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल

घरों की कीमतें 13 प्रतिशत तक बढ़ीं, जानें नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल

Google Image | Symbolic Image

Gurugram News : दिल्ली एनसीआर में अपना घर होना लोगों के लिए एक सपना होता जा रहा है। चाहे उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा हो या गुरुग्राम। यहां पर कई लोग दूसरे राज्यों से आकर रह रहे हैं। इन शहरों में संपत्ति की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। रियल एस्टेट परामर्श की रविवार को एनसीआर में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 परसेंट तक का उछाल आया है। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में 7 से 8 फीसदी की गिरावट आई है।

गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल
एनरॉक के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 फीसदी वृद्धि के साथ 36,970 इकाई तक पहुंच गई, जो 2022 में 32,615 इकाई थी। हालांकि, नोएडा में आवास बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 इकाई रह गई, जो पिछले साल 6,360 इकाई थी। ग्रेटर नोएडा में आवास बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 इकाई रह गई, जो पिछले साल 10,985 इकाई थी।

गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद का हाल 
गाजियाबाद में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,340 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 6.890 इकाई थी। दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी में कुल आवास बिक्री घटकर 6,295 इकाई रह गई, जो 2022 में 6,860 इकाई थी। कुल मिलाकर पूरे साल दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री तीन फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 65,625 इकाई पर दर्ज की गई, जो 2022 में 63,710 इकाई थी।

आखिर क्या है गिरावट की वजह 
जानकारी के मुताबिक, नई आवासीय परियोजनाएं कम आने के कारण गुरुग्राम के अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में बिक्री में गिरावट आई है। रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल, टीएआरसी लिमिटेड और एलन ग्रुप ने गुरुग्राम में बिक्री में वृद्धि का श्रेय मजबूत उपभोक्ता धारणा और विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.