Gurugram News : गुरुग्राम में नए साल की रात के जश्न के लिए युवाओं की भारी भीड़ नजर आई। सेक्टर-29, सेक्टर-65, और सेक्टर-56 की मार्केट, बादशाहपुर और सोहना रोड पर क्लबों और रेस्टोरेंट्स में जमकर भीड़ उमड़ी। शाम के बाद से ही इन इलाकों में लोगों का आना शुरू हो गया। प्रशासन ने ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए पार्किंग को डायवर्ट किया और बुकिंग करने वाले वाहनों को उनके रूट के अनुसार मार्ग पर भेजा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस इफको चौक और सिकंदरपुर के पास वाहनों को डायवर्ट कर रही थी।
शहर में कई जगह बनी जाम की स्थिति
रात होते ही गुरुग्राम के क्लब और रेस्टोरेंट्स की पार्किंग फुल हो गई। जिससे सेक्टर-29 से लेकर गलेरिश मार्केट तक वाहनों के जाम की स्थिति बन गई। यहां पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान अपनी जगहों पर मौजूद थे। सोहना रोड पर सुभाष चौक से लेकर वाटिका चौक के बीच भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। इसके अलावा, सोहना अंडरपास से मालिबू टाउन की तरफ जाने वाली सड़क पर भी वाहनों का रेंगते हुए गुजरना जारी था, जिससे लोगों को परेशानी हुई।
पार्किंग की कमी से बना यातायात का दबाव
नए साल के जश्न के दौरान गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ देखी गई। रात के अंतिम घंटों में ट्रैफिक की स्थिति और भी बिगड़ गई थी, खासकर सोहना रोड और सेक्टर-29 के आसपास। पुलिस ने पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्शन की व्यवस्था की थी, लेकिन पार्किंग की कमी और यातायात का दबाव फिर भी जारी रहा। मालिबू टाउन और सोहना अंडरपास की ओर जाने वाली सड़कें भी पैक हो गईं। जहां वाहनों को धीरे-धीरे गुजरने में कठिनाई हो रही थी।