सेक्टर-14 के बाजार में बुलडोजर चलाकर हटाया गया अवैध कब्जा, दुकानदारों को दी गई चेतावनी

गुरुग्राम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : सेक्टर-14 के बाजार में बुलडोजर चलाकर हटाया गया अवैध कब्जा, दुकानदारों को दी गई चेतावनी

सेक्टर-14 के बाजार में बुलडोजर चलाकर हटाया गया अवैध कब्जा, दुकानदारों को दी गई चेतावनी

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान छेड़ा। इस अभियान के तहत सेक्टर-14 के बाजार में पांच मेज और स्टॉल्स को जेसीबी से तोड़ा गया। प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अवैध कब्जा पाया गया, तो 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया और कई लोग अपने सामान को अंदर रखना शुरू कर दिए।

रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार अपना सामान लेकर भागे
एचएसवीपी के उपमंडल अधिकारी सर्वे अजमेर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। मंगलवार को दस्ते ने सेक्टर-14 के बाजार में फुटपाथ और बरामदों पर रखे अवैध कब्जे को हटा दिया। दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई के बाद अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर कर लिया। कुछ रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार अपने सामान लेकर भाग खड़े हुए। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि अगली बार अगर कब्जा मिला, तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। आगे भी कार्रवाई को तेज करने की योजना है।

जल्द ही इन सेक्टरों के बाजारों में भी चलेगा अभियान 
अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुग्राम में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-15, सेक्टर-17, सेक्टर-21, सेक्टर-7 एक्सटेंशन, सेक्टर-10ए और सेक्टर-23A के बाजारों में भी जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का फैसला लिया है कि बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और दुकानदारों को अवैध कब्जे से रोकने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.