Gurugram News : उत्तर प्रदेश की रहने वाली ज्योति हाल में गुरुग्राम के सेक्टर-48 में किराए पर रह रही हैं। ज्योजि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसे ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर 95,596 रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। कुछ दिनों पहले उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसमें उसे पार्ट-टाइम जॉब की जानकारी दी गई। जॉब के तहत उसे वेबसाइट पर रिव्यू देने के लिए कहा गया और एक फाइव स्टार रेटिंग देने पर 161 रुपये मिले। इसके बाद व्हॉट्सएप पर एक टेलिग्राम लिंक भेजा गया। जिससे उसे एक नई पेशकश मिली, और उसने शुरुआत में कुछ पैसे जमा किए।
विश्चास में लेने के लिए शुरू में दिया गया मुनाफा
बताया गया है कि ज्योति ने टेलिग्राम लिंक के जरिए शर्मिला झा नामक युवती से संपर्क किया और उसे बोनस के रूप में 100 रुपये मिले। इसके बाद उसे 998 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जिससे उसे 1497 रुपये प्राप्त हुए। इसके बाद ज्योति से 2298 रुपये और 1211 रुपये की मांग की गई और इन रकमों के बदले उसे 4961 रुपये मिले। फिर ज्योति से 5,598 रुपये और 19,999 रुपये भेजने को कहा गया। इन भुगतान के बदले ज्योति को 2 लाख रुपये मिलने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में उससे 69,999 रुपये और भेजने के लिए दबाव डाला गया।
पूरी पेमेंट की ब्लॉक तो हुई ठगी की जानकारी
जब ज्योति ने रुपये जमा कर दिए, तो उसे बताया गया कि वह गलत तरीके से भुगतान कर रही है। जिसके चलते उसकी पूरी पेमेंट ब्लॉक कर दी गई। इससे ज्योति को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है। उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।