साइबर ठगों ने युवती के अकाउंट से लोन निकाल कर की लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे हुई ठगी की जानकारी

Gurugram : साइबर ठगों ने युवती के अकाउंट से लोन निकाल कर की लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे हुई ठगी की जानकारी

साइबर ठगों ने युवती के अकाउंट से लोन निकाल कर की लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे हुई ठगी की जानकारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक युवती के नाम पर मोबाइल एप से लोन लेकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। सेक्टर-8 निवासी दीक्षा ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बैंक अकाउंट से कोई पेमेंट नहीं कर पाई, तो उसे एरर संदेश मिला। इसके बाद नेट बैंकिंग में पासवर्ड मैच न होने पर उसने पासवर्ड बदलने की कोशिश की, लेकिन फिर अकाउंट लॉक हो गया। जिसके बाद उसे अकाउंट से 50 हजार रुपये डेबिट होने का संदेश मिला। इस पर उसे उसे ठगी का शक हुआ।

खाते से निकाली पूरी रकम
शक होने पर दीक्षा ने बैंक से संपर्क किया और अकाउंट को फ्रीज करवा लिया। जिसमें उसे पता चला कि क्रेड एप से लोन लिया गया था। अकाउंट में महज 7,000 रुपये बचने के बावजूद, ठगों ने 78,000 रुपये और 89,671 रुपये के दो लोन उसके नाम से ले लिए। लोन की राशि उसके खाते में क्रेडिट होने के बाद तुरंत डेबिट हो गई और उसका पूरा बैलेंस चुकता हो गया। बैंक ब्रांच में जाकर दीक्षा को यह जानकारी मिली कि उसकी पूरी लोन राशि उसके खाते से निकाल ली गई थी।

जांच में जुटी पुलिस
दीक्षा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, लोन देने वाली कंपनी ने भी युवती से पैसे की मांग शुरू कर दी है, जबकि उसने कभी लोन नहीं लिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ठगी के एक नए तरीके का मामला है, जिसमें ठग मोबाइल एप का उपयोग करके आसानी से लोगों के अकाउंट से लोन निकाल लेते हैं। पुलिस अब आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.