दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी यातायात दबाव कम करने की योजना, तीन फ्लाईओवर का प्रस्ताव, जानिए पूरा प्लान...

गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाना होगा आसान : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी यातायात दबाव कम करने की योजना, तीन फ्लाईओवर का प्रस्ताव, जानिए पूरा प्लान...

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी यातायात दबाव कम करने की योजना, तीन फ्लाईओवर का प्रस्ताव, जानिए पूरा प्लान...

Google Image | Symbolic Image

Gurgaon News : नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा तक जाने के लिए आवाजाही में सुधार के लिए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में तीन नए फ्लाईओवर बनाने की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फ्लाईओवर ओल्ड दिल्ली रोड पर अतुल कटारिया चौक से समालखा, रेजांगला चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम-सोहना हाईवे तक बनाए जाएंगे। इन फ्लाईओवर के निर्माण से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात का दबाव कम होगा और एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगा। यह सर्वे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा नियुक्त कंपनी Nippon Koei India Private Limited (NKI) ने किया है।

शंकर चौक पर सुधार की आवश्यकता 
सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंबी एंयंस मॉल के निकट से हर दिन 1 लाख से अधिक वाहन गुज़रते हैं, जबकि एयरपोर्ट और दिल्ली की दिशा में भी लगभग डेढ़ लाख से अधिक वाहन चलते हैं। सुबह के समय एयरपोर्ट और दिल्ली की ओर प्रति घंटा लगभग 10 हजार से अधिक  वाहन आते हैं, जबकि शाम को यह संख्या 13 हजार तक पहुंच जाती है। इस भारी यातायात को देखते हुए रिपोर्ट में दो लेन का निकास बनाने और शंकर चौक पर सुधार की आवश्यकता बताई गई है। साथ ही सिरहोल टोल प्लाजा के डिज़ाइन में सुधार की भी सिफारिश की गई है।

आवागमन सुगम होने की उम्मीद
सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि एमसीडी टोल प्लाजा से पहले कई अतिरिक्त लेनें हैं, जो बाद में अचानक कम हो जाती हैं। जिससे यातायात में रुकावट उत्पन्न होती है। मौजूदा आरएफआईडी टोलिंग प्रणाली के कारण भी देरी होती है। इस समस्या को हल करने के लिए रिपोर्ट में ठोस कदम उठाने की सिफारिश की गई है। फ्लाईओवर के निर्माण की लागत का अभी तक आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इससे आने वाले समय में एयरपोर्ट और दिल्ली के बीच आवागमन को काफी सुगम बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.