आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कब, कहां और कैसे

गुरुग्राम में जॉब मेला : आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कब, कहां और कैसे

आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कब, कहां और कैसे

Google images | Symbolic Image

Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 18 और 29 अक्टूबर को शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में आईटीआई पास युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

आईटीआई से पास छात्र-छात्राएं ले सकेंगे भाग 
आईटीआई के प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि इस जॉब मेले में जिले के सभी आईटीआई संस्थानों से पास छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा, "इस अवसर पर युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सरकारी विभागों में अप्रेंटिसशिप के लिए आईटीआई पास युवाओं की आवश्यकता है।" इस जॉब मेले में निजी कंपनियों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि यह मेले का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षुता अधिनियम की पालना के लिए किया जा रहा है, जिससे युवाओं को उनकी योग्यताओं के अनुसार रोजगार के अवसर मिल सकें।

सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आना ना भूलें
इस जॉब मेले का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक छात्रों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि अंक पत्र, प्रमाण पत्र आदि लेकर आना होगा। यह एक सुनहरा अवसर है, जहां युवा अपनी योग्यताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं और विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.