गुरुग्राम में खट्‌टर और धामी की जनसभाएं, बीजेपी की हैट्रिक लगाने का किया दावा

हरियाणा विधान सभा चुनाव : गुरुग्राम में खट्‌टर और धामी की जनसभाएं, बीजेपी की हैट्रिक लगाने का किया दावा

गुरुग्राम में खट्‌टर और धामी की जनसभाएं, बीजेपी की हैट्रिक लगाने का किया दावा

Google Image | स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता

Gurugram News : हरियाणा की गुरुग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रमुख चेहरों को मैदान में उतार दिया है। पार्टी के प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं की हैं। दोनों नेताओं ने प्रदेश में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया। खट्‌टर ने एक जनसभा में पार्टी की एकजुटता का जिक्र करते हुए कहा कि सभी मिलकर फिर से बीजेपी को सत्ता में लाएंगे।

राज्य में फिर से कमल खिलाना आवश्यक 
गुरुग्राम के सेक्टर 17 में आयोजित सभा में मनोहर लाल खट्‌टर ने मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए हुए बताया कि आम लोगों को बिना किसी आर्थिक बोझ के नौकरी मिल रही है। खट्‌टर ने विकास के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया और कहा कि राज्य में फिर से कमल खिलाना आवश्यक है। इस दौरान जिला प्रभारी संदीप जोशी सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे। जिन्होंने मुकेश शर्मा के पक्ष में आवाज उठाई।

बीजेपी भारतीय संस्कृति की पक्षधर 
गुरुग्राम के सेक्टर 5 में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जैसे उत्तराखंड देवभूमि है, वैसे ही गुरुग्राम भी विशेष है। उन्होंने मुकेश शर्मा के 25 साल के सामाजिक और राजनीतिक कार्यों की सराहना की। धामी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड का समाज पूरी तरह से शर्मा के साथ खड़ा है। उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी को भारतीय संस्कृति की पक्षधर बताते हुए विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए।

विपक्ष पर हमलावर धामी
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में सरकार चलाने वाले परिवारों ने राज्य को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ लोग पर्ची और खर्ची के माध्यम से नौकरी की बात कर रहे हैं। धामी ने विश्वास जताया कि मुकेश शर्मा के नेतृत्व में गुरुग्राम के लोग बीजेपी का समर्थन करेंगे। इस चुनावी माहौल में मुकेश शर्मा ने उत्तराखंड के लोगों को समर्थन के लिए प्रेरित किया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.