श्मशान घाट के रास्ते पर बना दिया स्काईवॉक, ग्रामीणों ने किया ध्वस्त

गुरुग्राम में M3M Builder की मनमानी : श्मशान घाट के रास्ते पर बना दिया स्काईवॉक, ग्रामीणों ने किया ध्वस्त

श्मशान घाट के रास्ते पर बना दिया स्काईवॉक, ग्रामीणों ने किया ध्वस्त

Google Images | श्मशान घाट के रास्ते पर बना दिया स्काईवॉक

Gurugram News : एक बार फिर गुरुग्राम में बिल्डर की मनमानी सामने आई है। यहां के उल्लावास गांव में M3M Builder ने रातों-रात श्मशान घाट के रास्ते पर एक अवैध स्काईवॉक बना दिया था। हालांकि, ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्होंने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह था प्रोजेक्ट
M3M स्मार्ट वर्ल्ड ऑर्चर्ड सेक्टर-61 परियोजना में कुल 800 यूनिट्स हैं और यह दिसंबर 2024 में पूरा होना था। परियोजना के दो चरणों को कनेक्ट करने के लिए बिल्डर ने उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रास्ते पर यह स्काईवॉक बना दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डर ने इस स्काईवॉक को बिना किसी परमिशन के बनाया था। उनका कहना है कि यह एकमात्र ऐसा रास्ता है, जो श्मशान घाट को जोड़ता है। इस स्काईवॉक के बनने से न तो बड़े वाहन गुजर सकते हैं और न ही स्कूल बसें इसके नीचे से आ-जा सकती हैं। 

पहले भी बिल्डर को लेकर हो चुके विवाद
इससे पहले भी बिल्डर ने इस प्रोजेक्ट के दो चरणों को कनेक्ट करने के लिए एक ब्रिज बनाया था। उस वक्त नगर निगम से परमिशन ली गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी समस्या से कमिश्नर को अवगत कराया और परमिशन रद्द करवा दी थी। बिल्डर की इस हरकत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइड्रा मशीन का सहारा लेकर इस अवैध फ्लाईओवर को जमीदोज कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर की दादागिरी और अवैध निर्माण से उनका जीना दूभर हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.