सरकार गंभीरता से कर रही कार्य, नगर निगम ने शुरू की चार एंटी स्मॉग गन

गुरुग्राम में पर्यावरण प्रदूषण होगा कम : सरकार गंभीरता से कर रही कार्य, नगर निगम ने शुरू की चार एंटी स्मॉग गन

सरकार गंभीरता से कर रही कार्य, नगर निगम ने शुरू की चार एंटी स्मॉग गन

Tricity Today | नगर निगम ने शुरू की चार एंटी स्मॉग गन

Gurugram news : हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण हम सभी के लिए चिन्ता का विषय है l प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत लगाए गए प्रतिबंधों की पालना सभी को करनी चाहिए, ताकि हमें स्वच्छ वातावरण मिल सके। 

पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए सरकार गंभीर
केबिनेट मंत्री ने सोमवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुरू की गई चार एंटी स्मॉग गन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत सड़कों की सफाई करवाई जा रही है। साथ ही धूल को उड़ने से रोकने के लिए सड़कों व पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रैप नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी कर रही हैं तथा प्रतिबंधित गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। 

20 मीटर तक पानी का छिड़काव कर सकती है मशीन
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. बांगड़ ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुरू की गई गन मशीन 320 डिग्री तोप रोटेशन के साथ 20 मीटर तक पानी का छिड़काव कर सकती है। मशीन पर 1000 लीटर क्षमता का स्टेनलेस स्टील टैंक लगा हुआ है। इस मशीन की विशेषता यह है कि यह छोटी गलियों व बाजारों में भी जा सकती है। एक मशीन की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। इस प्रकार चारों मशीनों पर लगभग 72 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा पहले से ही ट्रैक्टर माउंटिड एंटी स्मॉग गन क्षेत्र में चलाई जा रही हैं। 

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नगर निगम के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़, आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड विजय चौधरी, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव, ब्रहम यादव व धर्मबीर सिंह, भाजपा नेता राकेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.