आमजन को आपदा से निपटने के तरीके सिखा रही एनडीआरएफ, 14 को होगी मॉक​ ड्रिल

Gurugram News : आमजन को आपदा से निपटने के तरीके सिखा रही एनडीआरएफ, 14 को होगी मॉक​ ड्रिल

आमजन को आपदा से निपटने के तरीके सिखा रही एनडीआरएफ, 14 को होगी मॉक​ ड्रिल

Google Image | Symbolic

Gurugram News : एनडीआरएफ की ओर से बाढ़, भूकम्प, आगजनी सहित अन्य आपदाओं की स्थिति में आम नागरिक को खुद का बचाव करते हुए अन्य लोगों को सुरिक्षत करने के गुर सिखा रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चैयरमैन एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीमें 15 सितंबर तक जिले के शिक्षण संस्थान, ग्रामीण क्षेत्रों व बड़े उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखा रही हैं। जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

4 सितंबर को हुई थी अभियान की शुरुआत
जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए सिविल डिफेंस के मोहित शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के तत्वावधान में एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले में 4 सितंबर से इस अभियान की शुरुआत की गई थी। अभियान के तहत प्रतिदिन जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 15 सितम्बर तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे बीडीपीओ कार्यालय फर्रूखनगर, प्रातः 11 बजे सुजुकी मोटर साइकिल खेड़की दौला प्लांट व मारुति इंडस्ट्रियल एरिया में, मुंजाल शोवा में दोपहर 2 बजे। 13 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में प्रातः 9.30 बजे, आईएमटी स्थित एजी इंडस्ट्री में प्रातः 11 बजे व दोपहर 2 बजे सोना स्टीयरिंग, 14 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे नया गांव स्थित आईओसीएल परिसर में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर में प्रातः 9.30 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.